योगी सरकार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की दावों में कितनी सच्चाई है अगर देखनी है तो रायबरेली में देख सकते हैं। जहां एक दलित न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
ALSO READ स्वतंत्रता की धधकती आग में शहादत का गवाह बना सेनापुर गांव

ताजा मामला डीह थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती ने जैकी वर्मा पुत्र अजय वर्मा पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे बहला-फुसलाकर भगा लाया और मुझे अपने साथ 1 साल तक किराए के मकान पर रखा। वो लगातार शारीरिक शोषण करता रहा और मारता पीटता रहा। अगर वो कहीं जाता था तो कमरे मे बंद कर चला जाता था व बहुत टॉर्चर करता रहा। 2 महीने पहले मुझे मेरे घर पर छोड़कर आया बोला मैं काम से जा रहा हूं फिर कुछ दिन बाद मैंने फोन करना चालू किया तो मेरा फोन कट कर देता था जब मैं उसके घर गई तो उसके घर वालों ने मुझे बहुत मारा पीटा जैकी ने प्रेगनेंसी में मुझे गोल्ड रिंग में दवा पिला दिया। फिर हमने डीह थाना मे एप्लीकेशन दिया लेकिन मेरी कहीं नहीं सुनी गई और अब मेरे घर जाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरी कहीं नहीं सुनी जा रही मैं बहुत परेशान हूं और बात करते हुए यह भी कहा न्याय ना मिला तो आत्महत्या कर लूंगी।