बमनी बंजर के सरकारी अस्पताल के सामने एक डोलोमाइट से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी एवं स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने घर जा रही थी।
ALSO READ Mathura : श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां, प्रज्ञान प्रभास पोशाक ग्रहण करेंगे भगवान

उनकी साइकिलों को कुचलते हुए सामने दुकान पर जा घुसा। जानकारी के अनुसार डोलोमाइट खदान से डोलोमाइट लेकर एक ट्रक ट्रैक पॉइंट चिरईडोंगरी जा रहा था। वही जब यह ट्रक बम्हनी बंजर के बाजार से होते हुए निकला, तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनियंत्रित हो गया एवं सामने से जा रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार बाल बाल बचे और आगे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही छात्राओं ने जब ट्रक को अपनी ओर आते देखा तो अपनी साइकिल छोड़कर भाग गई। जिससे साइकिल को कुचलते हुए ट्रक सामने रोड किनारे बनी दुकान में जा घुसा।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया इस हादसे में कुछ छात्राओं को चोट आई। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया एवं मौके पर बम्हनी पुलिस पहुंची इत्तेफाक यह रहा की कोई गंभीर घटना नहीं घटित हुई फिलहाल बम्हनी पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।वही जनता का आक्रोश इस घटना के बाद बहुत बढ़ गया क्योंकि बार-बार खनिज विभाग पुलिस विभाग और यातायात विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न होने से जनता में रोश व्याप्त है।