बिहार के गया जिले में स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राम भरोसे चल रहा है, जहाँ छात्र जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं, जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है, कॉलेज में ना तो, सड़क है और ना ही मूलभूत सुविधाएं है, छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने और रोगियों की जिंदगी बचाने मे लगे हैं, डॉक्टर टूटे फूटे कमरों में रहने को मजबूर हैं, साथ ही गन्दगी के कारण कही सांप तो कही बिच्छू जैसे जहरीले कीड़े मकोड़े से जान का खतरा बना रहता है हालत यह है कि, बाहर से असामाजिक तत्व आकर महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं, लेकिन इस मामले में कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से मौन है.