PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 का किया उद्घाटन, मुंबई को मिले नए विकास के अवसर

0
14
PM Modi Mumbai Visit
PM Modi Mumbai Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का भव्य उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स में से एक है और आने वाले वर्षों में भारत की एविएशन इंडस्ट्री का चेहरा बदलने की क्षमता रखता है। 1,160 हेक्टेयर में फैले इस एयरपोर्ट का निर्माण ₹19,650 करोड़ की लागत से किया गया है। पहले चरण में घरेलू उड़ानें दिसंबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होंगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दो महीने बाद उपलब्ध होंगी। एयरपोर्ट के दो रनवे में से एक का निर्माण पूरा हो चुका है और सभी टर्मिनलों को आधुनिक इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा गया है।

हाई-टेक सुविधाएँ उपलब्ध

NMIA में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई हाई-टेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। यात्री अब मेट्रो स्टेशन से सीधे चेक-इन कर सकेंगे और अपने बैगेज को मोबाइल ऐप ‘One-Up End-to-End Baggage Facility’ के जरिए ट्रैक कर पाएंगे। एयरपोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे सुरक्षा जांच और बैगेज क्लेम प्रक्रिया तेज़ और सुविधाजनक होगी।

ईको-फ्रेंडली डिजाइन के साथ

यह एयरपोर्ट पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली डिजाइन किया गया है। ग्रीन एनर्जी, पानी की बचत और सस्टेनेबल बिल्डिंग डिजाइन इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग में भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली डिजिटल आर्ट लगाई जाएगी, जिससे आधुनिकता और परंपरा का सुंदर मेल दिखाई देगा।

वॉटर टैक्सी सर्विस

सरकार ने एयरपोर्ट तक पहुंच और कनेक्टिविटी के लिए भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। अटल सेतु से नई सड़क बनाई जा रही है और मेट्रो लाइन-8 को भी एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना है। इसके अलावा वॉटर टैक्सी सर्विस भी शुरू की जाएगी। पूरी तरह तैयार होने पर NMIA में 350 विमानों की पार्किंग सुविधा होगी और यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन टन कार्गो को संभाल सकेगा। पहले चरण में इसकी क्षमता 2 करोड़ यात्रियों और 0.5 मिलियन टन कार्गो की होगी।

2B का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का उद्घाटन भी किया। यह लाइन पूरी तरह अंडरग्राउंड है और 33.5 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 27 स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो रोजाना लगभग 13 लाख यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराएगी।

आर्थिक और परिवहन के क्षेत्र में बड़ा लाभ

नवी मुंबई एयरपोर्ट और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के उद्घाटन से मुंबई को आर्थिक और परिवहन के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। दोनों प्रोजेक्ट मिलकर शहर की जीवन गुणवत्ता और यात्रा की सुविधा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here