Bihar Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, जाने कितने चरणों में होंगे मतदान और कब आएंगे नतीजे?

0
19
Bihar Chunav Date 2025
Bihar Chunav Date 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। कुल 243 सीटों पर होने वाला यह चुनाव राज्य के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केवल दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

पहला चरण

पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। इसके तहत 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी, जबकि 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

दूसरा चरण

दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। इसमें उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की जांच 21 अक्टूबर को होगी, और नाम वापसी की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर तय की गई है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जिसमें 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को एक साथ की जाएगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची का अद्यतन कार्य पूरा कर लिया गया है और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई।

राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से चुनाव संबंधी तैयारियों पर चर्चा की है। इस बार आयोग का लक्ष्य है कि राज्य के हर मतदाता को सुविधाजनक मतदान का अनुभव मिल सके।

चुनाव में कितनी सीटे?

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 203 सामान्य, 38 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। आयोग ने सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here