उत्तर प्रदेश एक बार फिर देश-दुनिया के सामने अपनी ताकत और नए स्वरूप को पेश करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-25) का आयोजन किया जाएगा। यह मेगा इवेंट न सिर्फ प्रदेश की व्यापारिक, सांस्कृतिक और निवेश क्षमताओं को दुनिया के सामने रखेगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का भी मंच बनेगा।
35 विभागों की भागीदारी, 12 श्रेणियों में 48 स्टेकहोल्डर
ट्रेड शो की कमान प्रदेश के 35 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों में होगी। 50,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैले इस मेगा शो में 12 प्रमुख कैटेगरी जैसे इंडस्ट्री, एमएसएमई, कृषि, पर्यटन, रक्षा, हेल्थ, एनर्जी आदि में 48 स्टेकहोल्डर अपने-अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। सिर्फ एमएसएमई सेक्टर की ही प्रदर्शनी 15,700 वर्ग मीटर में लगाई जाएगी।
Also Read-सावरकर केस में राहुल गांधी को लगी सुप्रीम कोर्ट से फटकार
ओडीओपी और जीआई टैग उत्पादों की धूम
ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के जीआई टैग और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) स्कीम के तहत आने वाले खास उत्पाद केंद्र में रहेंगे। आगरा का पेठा, मलिहाबाद का आम, मुरादाबाद का पीतल, बनारस की साड़ी, भदोही का कालीन और लखनऊ की चिकनकारी जैसे विश्वविख्यात उत्पाद देश-दुनिया के खरीदारों को आकर्षित करेंगे।
‘वोकल फॉर लोकल’ को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देते हुए इस शो में लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। शो के दौरान हेल्थ, फूड प्रोसेसिंग, रक्षा, कृषि तकनीक और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में एमओयू साइन होने की भी संभावना है।
निवेश और रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए न सिर्फ प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। यह आयोजन ‘नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर’ को जीवंत रूप में दुनिया के सामने पेश करेगा।