शतरंज में विश्व की नंबर वन खिलाडी बनी 7 साल की अनुप्रिया यादव

प्रयागराज की रहने वाली अनुप्रिया यादव शतरंज में विश्व की नंबर वन खिलाडी बन गयी है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की अंडर-7 रैंकिग में अनुप्रिया यादव टॉप पर हैं। वहीं फ्रांस की बुनी दूसरे स्थान पर है।

ALSO READ मौत से पहले किसान ने वीडियो बनाकर सुनायी अपनी दुःख भरी दांस्ता

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने जून महीने की रैंकिंग जारी की जिसमे प्रयागराज की अनुप्रिया यादव 1307 अंको के साथ विश्व में नंबर वन स्थान हासिल की है , वही फ्रांस की बनी दूसरी स्थान पर है। अनुप्रिया बेथनी कान्वेंट स्कूल की कक्षा दो की छात्रा है। अनुप्रिया के पिता शिवशंकर यादव नैनी में ही कोचिंग चलाते है ,माँ सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है। अनुप्रिया ने बताया की शतरंज मुझे इतना पसंद है की हर वक्त मेरे दिमाग में शतरंज की चाल दौड़ती रहती है। अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिय भी शतरंज की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। इनका पूरा परिवार ही स्ट्रेंज में रमा हुआ है। अनुप्रिया यादव ने हाल ही में नेपाल में आयोजित हुई पांचवी दोलखा ओपन चेस प्रतियोगिता में खिताब हासिल किया था। अनुप्रिया हर रोज पढ़ाई के साथ साथ शतरंज को भी पूरा वक्त देती है। वह हर दिन नियमित रूप से सात घंटे ऑनलाइन शतरंज खेलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *