India’s first ‘Sologamy’: गुजरात के वडोदरा में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने हिंदू रीति रिवाज के साथ खुद से शादी कर ली है। उन्होंने इसके बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में जानकारी दिया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से एक रिक्वेस्ट भी किया है।
India’s first ‘Sologamy’: गुजरात के वडोदरा में रहने वाली क्षमा बिंदु ने अपना वादा निभाते हुए खुद से शादी कर ली है। क्षमा ने पहले ऐलान किया था कि वह 11 जून के खुद से शादी करेंगी, लेकिन किसी भी विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारिख से पहले ही शादी कर लिया है। क्षमा ने यह शादी वडोदरा के गोत्री में स्थिति अपने घर में किया। इस शादी के दौरान उन्होंने हल्दी, मेहंदी की भी रश्में की और सिंदूर भी लगाया। हालांकि इस शादी में कोई दुल्हा नहीं था और न ही कोई बारात बारात आई।
शादी के बाद क्षमा ने एक वीडियो के जरिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए वह सभी की आभारी है। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे मैसेज किया और मुझे बधाई दी और मुझे उस चीज के लिए लड़ने की ताकत दी, जिसमें मैं विश्वास करती हूं।
विवाद से बचने के लिए पहले की शादी
क्षमा बिंदू ने पहले 11 जून को शादी करने का ऐलान किया था, इसके बाद उनके घर में लोगों का तांता लगने लगा था। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के एक नेता ने इस शादी का विरोध करते हुए इस तरह की शादियों को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया था और कहा था कि क्षमा को मंदिर में शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने उनकी शादी को पागलपन का उदाहरण बताया था। इन सभी विवादों के कारण क्षमा बिंदु ने तय समय से पहले ही शादी कर ली।