बिहार के गया जिला अन्तर्गत डोभी मे एक नवालिक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ किसान और बंदर की दोस्ती बनी मिशाल किसान के मरने पर पहुँचा बंदर

आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी भी उसी के गाव का ही है जिसकी पहचान कमलेश प्रसाद के रुप मे की गई है, घटना के बाद से बच्ची सदमे में है, आरोपी कमलेश प्रसाद की गिरफ्तारी मे डोभी थाना प्रभारी आलोक कुमार की तत्त्पर्ता से 24 घंटे की भीतर ही गिरफ्तार कर ली गई ।इस बात की जानकारी गया के सिटी sp कुमार हिमांशु के एक प्रेस कांफ्रेंस में आज दी ।उन्होने बताया कि स्कूल मे पढ़ने वाली एक छात्रा को आरोपी ने बच्ची को खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के चीखने की आवाज आते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे. खुद को घिरता देख आरोपी सभी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने डोभी में दर्ज कराई गई. बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

City SP ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है, यह मामला डोभी थाना के एक गांव का है. जहां एक 10 वर्षीय बच्ची खेतों में बकरी चराने गई थी, जहां पहले से मौजूद एक 25 वर्षीय युवक ने जंगल ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.