इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम की हालत खराब हो गई है. टीम ने सीजन में अब तक 5 मैच खेले और सभी में उसे हार झेलनी पड़ी है. यानी मुंबई के जीत का खाता नहीं खुल सका. इसी बीच उस पर इस सीजन में दूसरी बार भारी जुर्माना लग चुका है. दोनों बार जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगा है.
दरअसल, बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला गया, जिसमें मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की. इसी मैच में रोहित शर्मा की मुंबई टीम को सीजन में दूसरी बार नियमों के तहत मिनिमम ओवर रेट के उल्लंघन का दोषी पाया गया.