प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत की दीवार सपा विधायक द्वारा निरीक्षण के दौरान धक्का देने से गिरी
उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के (Pratapgarh) प्रतापगढ़ जिले में विधायक के निरिक्षण के दौरान ऐसी घटना हुई की पूरे प्रशासनिक तंत्र की किरकिरी हो गई…. प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक MLA R.K. VERMA निर्माणाधीन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण (INSPECTION) के दौरान मात्र हाथ से धक्का लगाने पर इमारत की दीवारें भर-भराकर गिर गईं….घटिया स्तर के निर्माण को देखकर वर्मा काफी गुस्सा हुए …उन्होंने कहा की “ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य तैयार नहीं कर रही… यह उनके मौत का इंतज़ाम है।” आपको बता दें सरकारी कॉलेज का निर्माण ₹100 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसका विपक्षी दल के नेता निरिक्षण करने पहुंचे थे।