मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कर्नाटक में पांच स्थानों पर छापा मारा। शिमोगा में आरोपी शारिक के आवास पर भी तलाशी चल रही है। सारिक विस्फोट का मुख्य आरोपी था। शारिक के परिजनों की भी तलाश की जा रही है। ईडी के अधिकारियों ने तीर्थहल्ली में छापा मारा। सोप्पा गुड्डा इलाके में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी कार्रवाई की गई, जो शारिक के पिता का है और उसी कॉम्प्लेक्स में कांग्रेस ने एक कार्यालय किराए पर लिया था। मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में आरोपी शारिक के परिवार से कांग्रेस कार्यालय लीज पर लिया गया था। इससे पहले NIA ने 5 जनवरी को कर्नाटक के कांग्रेस नेता तजुद्दीन शेख के बेटे रेशान को शिवमोगा ISIS साजिश मामले में गिरफ्तार किया था। शिवमोगा ब्लास्ट को लेकर NIA ने ये छापेमारी कर्नाटक के कन्नड़, शिवमोगा, दावणगेरे और बेंगलुरु जिलों में की थी।